कोतवाली पुलिस ने गणेश गौशाला, आगर–बड़ौदा रोड पर खड़ी आर्टिगा एवं इग्निस कार से एमडी ड्रग और उससे बनाने के उपकरण व सामग्री जब्त की। जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार राहुल आंजना मौके से भागने में फरार हुआ, जबकि ईश्वर मालवीय (35) एवं दौलत सिंह आंजना (33) को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
*जब्त माल का ब्योरा*
मादक पदार्थ: 9.250 किलोग्राम केटामाइन (कीमत: 4.62 करोड़), 12.100 किलोग्राम अमोनियम क्लोराइड पाउडर और 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (कीमत: 25 लाख), 6 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत: 7,800)।
20 Views
