इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी बताई जा रही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने जो जमानत याचिका लगाई थी उस पर आज सुनवाई होना है… सोनम की ओर से सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी… इस याचिका में सोनम ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या नहीं की है और वह पूरी तरह से निर्दोष है… उसका कहना है कि मीडिया ट्रायल के दबाव में पुलिस ने उसे गलत तरीके से आरोपी बनाया… उसने मांग की है कि वह खुद को बेगुनाह साबित करना चाहती है, जिसके लिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए… दूसरी ओर अभियोजन पक्ष ने भी सनोम की जमानत का पुरजोर विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर अदालत ने जवाब प्रस्तुत करने को कहा… अब देखना होगा कि सोनम की जमानत स्वीकार होती है या उसे जेल में ही रहना होगा..?
62 Views
