खलिहान में लगी आग, ट्रेक्टर-थ्रेसर सहित फसल जलकर खाक
रीठी थाना अंतर्गत खाम्ह गांव की घटना, किसान की मेहनत पर फिरा पानी
कटनी/रीठी।

ऋषभ पाल
कटनी जिले के रीठी थानांतर्गत ग्राम खाम्ह निवासी किसान मौजी लाल पिता हल्कू लोधी के खलिहान में रविवार को दोपहर करीब तीन बजे धान की थ्रेसर से गहाई की जा रही थी। इसी बीच अचानक आग लग गई और ट्रैक्टर- थ्रेसर सहित खलिहान में रखी किसान की फसल जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद खलिहान में अफरा-तफरी मच गई और घटना की सूचना तत्काल डायल 100 पर किसान मौजी लाल द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर घटना स्थल पहुची रीठी थाना पुलिस ने ग्रामीणों व किसान की मदद से आग पर काबू पाया। आगजनी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया किसान मौजी लाल पिता हल्कू पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी भटवा मोहल्ला खाम्ह ने बताया कि दमोह से ट्रेक्रे व आइसर कंपनी का थ्रेसर धान की गहाई कराने किराये से लाये थे। रविवार को गहाई के दौरान फेन बेल्ट की हीटिंग से चिंगारी निकली और खलिहान में रखी करीब तीन खरही धान व धान का पयार देखते ही देखते पेट्रोल की तरह जलकर खाक हो गया। बताया गया कि आगजनी की कटना में लगभग 60 कुंटल धान का नुकसान हुआ है साथ ही ट्रेक्टर सहित थ्रेसर पूरी तरह जल गया है। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
