November 5, 2025

कटनी
पहाड़ी निवार में आचार्य श्री कुलरत्न भूषण जी के सानिध्य में सुबह 6बजे अभिषेक विधान हुआ।स्थानीय सरपंचों,पंचों व ग्रामीण जनों के निवेदन पर 3बजे आचार्य श्री का सामूहिक प्रवचन हुए जिसमे पहाड़ी,बिचुआ,भनपुरा,पोनिया,
बंडा,पिपरोध,पड़रभटा,तखला,
शहपुरा,जरवाहि आदि से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।प्रवचन से पहले आचार्य श्री विधासागर जी के तेल चित्र पर राकेश जैन कक्का,जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन,राम सिंह,योगेश चौबे सरपंच शिवकुमार सेन,कमलेश रजक,त्रिलोक जैन,आनन्द जैन दीप प्रज्जलित किया,आचार्य श्री जी को जिनवाड़ी भेंट की गई।
आचार्य श्री ने प्रवचन में बोला दुनिया मे भारत को आदर्श माना गया है बोलते है हम मेरा भारत महान सोने की चिड़िया अब वर्तमान में बोलते है ये सब वर्तमान में बोलते है ये सब वर्तमान में नही है,परन्तु ऐसा नही है भारत महान था,भारत महान है,भारत महान सदैव रहेगा ही रहेगा।अब सोचो भारत मे क्या चीज है जो विश्व में नही है वो भारत मे है जो दुनिया मे नही मिलता वो भारत मे मिलता है सिकन्दर जैसा सिंकदर भी माँ का संकल्प पूरा नही कर पाया मरते वक्त बोल दिया भारत का संदेश जीवन मे सबकुछ मैने प्राप्त कर सका दो पल में जी नही सका शत्रु को जो जीतता है वो सिकन्दर होता है स्वयं को जो जीतता है वो महावीर होता है ऐसे महावीर के जिस चरण जिस पावन धरती भारत माँ है इस भारत मां का आदर्श क्या है वर्तमान में हम सब बट चुके है ये दर्द की बात है भारत अखण्ड है,चन्द्रगुप्त मौर्य जैसा मौर्य इस धरती पर राज्य किया है और भारत को एक साम्राज्य करने के लिए पुरुषार्थ किया है चन्द्रगुप्त को भी चाहे राम हो,चाहे मोहम्मद पैग़मम्बर हो इस दुनिया मे श्रेष्ठतम उच्च कोटि पद प्राप्त करना हो तो उसके जीवन मे गुरु की जरूरत होती है महात्मा गांधी भी महात्मा बने तो उनको भी आद्यात्म संत पंडित रायचन्द जी को धर्म गुरु मानना पड़ा।सत्य अहिंसा मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाया। इसलिए हम बोलते है जिसके जीवन मे गुरु नही उसका जीवन शुरू नही।भारत ऐसा धरती है ऐसा पुण्य भूमि है भारत मे एक नही जंहा तीर्थंकर का जन्म हुआ हो।
उपस्तिथ जनों में राकेश जैन कक्का,आराधाना जैन भंवर सिंह,राम सिंह योगेश चौबे,राकेश जैन अध्यक्ष जैन समाज,अनिल सिंह,प्रशांत दुबे,गणेश सोनी सरपंच,धरम चन्द्र जैन पडर भट्टा,राजू त्रिपाठी,देवेंद्र राय,रवि अग्रवाल,अनिल दरयानी,रवि होतवानी,राजकुमार सोनी,त्रिलोक चन्द्र जैन,रेशु जैन,आंनद जैन,नरेंद्र जैन,गुड्डा चौबे,सुशील पांडे,तरुण जग्गी,बाबू खान,अखिल पांडे,गुड्डा जैन,मुकेश जैन,सन्यासी जैन,ad सुलभ जैन, मुन्नीलाल दुबे,ब्रजभूषण चौबे,सुरेंद्र जैन,विजय जैन,लक्ष्मी चन्द्र जैन,बाबूलाल जैन,राजेन्द्र जैन,सुबोध जैन,सुश्री सीवी जैन,सुश्री रिया,सुश्री शानू जैन,सुश्री पूर्वी जैन,सुश्री मुक्ता जैन
आदि जनप्रतिनिधि ग्रामीण जनो की उपस्तिथ रही।
कार्यक्रम का आयोजन जैन समाज पहाड़ी,नवयुवक मंडल,महिला मंडल,बालिका मंडल,थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने प्रशानिक व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दिया
राकेश कक्का

28 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!