सामाजिक सुरक्षा/वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों का लाईव जियो टेक के माध्यम से भौतिक सत्यापन प्रारंभ
December 6, 2021
सामाजिक सुरक्षा/वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों का लाईव जियो टेक के माध्यम से भौतिक सत्यापन प्रारंभ
कटनी । शासन निर्देशानुसार नगरीय सीमान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा/वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेशन हितग्राहियों का लाईव लाईव जियो टेक के माध्यम से उनके निवास पर ही नगर निगम के वार्ड दरोगाओं द्वारा मोबाईल में फोटो लेकर भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नगर निगम सीमान्तर्गत निवासरत सामाजिक सुरक्षा/वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पात्र हितग्राहियों से अपनें वार्ड में पदस्थ दरोगाओं से संपर्क कर अपना भौतिक सत्यापन करानें की अपील की है ताकि प्रदाय की जा रही पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होती रहे।
31 Views
