*भाई को सागर जेल से लाते वक्त इंदौर क्राइम ब्रांच से सलमान का हुआ सामना… गई जान*
*इंदौर पुलिस अब बताएगी ‘कमिश्नरी’ क्या होती है… लिस्ट में और भी गैंगस्टर!*
इंदौर में अपराध की दुनिया का चर्चित चेहरा गैंगस्टर सलमान लाला अब मौत के मुंह में समा चुका… इंदौर पुलिस इसके पीछे की कहानी मीडिया को बताती है कि उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई… सलमान लाला का भाई सिद्धू उर्फ सालाब सागर जेल में बंद था, जो जमानत पर बाहर आया था, जिसे लेने लाला गया था… सागर से लौटते वक्त उसका सामना इंदौर क्राइम ब्रांच से होता है… सलमान-शादाब के साथ उसके अन्य साथी सौरभ, अरुण मालवीय, कुलदीप सहित अन्य भी होना बताए गए, जिन्हें भी क्राइम ब्रांच ने पिस्टर-कारतूस सहित दबोचा… बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच इस दौरान झड़प भी हुई और मौका पाकर सलमान भागने लगा… इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम जब उसका पीछा कर रही थी तो वह बचने के लिए एक तालाब में कूद गया… पुलिस का कहना है कि संभवतः लाला को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब होगा और यहां छुप जाता हूं… लेकिन तालाब की गहराई अधिक निकली और वह उस तालाब में डूबकर मर गया…
*डकैत को पकड़ नहीं पाए… लाला को पकड़ने निकले… कई और गैंगस्टर भी लिस्ट में शामिल*
अनवर कादरी उर्फ डकैत को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस ने जमीन-आसमान एक कर दिया, लेकिन वह उसके हाथ नहीं लगा और कोर्ट में सीधे ही सरेंडर कर दिया… वहीं श्रद्धा तिवारी को खोजने में भी पुलिस खाली हाथ रही तथा उसने भी साथ फेरे ले लिए और खुद ही थाने पहुंच गई… ऐसे में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद जब पुलिस पर सवाल उठने लगे तो ‘कयासात्मक खबरें’ यह भी आने लगीं कि इंदौर पुलिस ने बड़े गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार कर ली है और अब अपराधियों की धरपकड़ तेज होगी… इस लिस्ट में नशे, चाकूबाजी, हत्या से लेकर अन्य बड़े अपराधों में शामिल गैंगस्टरों का भी नाम है… यही कारण है कि क्राइम ब्रांच ने बिना देर किए पहला नाम सलमान लाला का चुना और खबर लगते ही उसे पकड़ने पहुंच गई… फिलहाल तो पुलिस के फॉर्म में आने और लाला की मौत से ‘अपराध की दुनिया’ में जबरदस्त खलबली का माहौल है..!
*इस बार ‘तालाब की गहराई का अंदाजा’ लगाने में चूक गया लाला…*
*भाई को सागर जेल से लाते वक्त इंदौर क्राइम ब्रांच से सलमान का हुआ सामना… गई जान*
*इंदौर पुलिस अब बताएगी ‘कमिश्नरी’ क्या होती है… लिस्ट में और भी गैंगस्टर!*
इंदौर में अपराध की दुनिया का चर्चित चेहरा गैंगस्टर सलमान लाला अब मौत के मुंह में समा चुका… इंदौर पुलिस इसके पीछे की कहानी मीडिया को बताती है कि उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई… सलमान लाला का भाई सिद्धू उर्फ सालाब सागर जेल में बंद था, जो जमानत पर बाहर आया था, जिसे लेने लाला गया था… सागर से लौटते वक्त उसका सामना इंदौर क्राइम ब्रांच से होता है… सलमान-शादाब के साथ उसके अन्य साथी सौरभ, अरुण मालवीय, कुलदीप सहित अन्य भी होना बताए गए, जिन्हें भी क्राइम ब्रांच ने पिस्टर-कारतूस सहित दबोचा… बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच इस दौरान झड़प भी हुई और मौका पाकर सलमान भागने लगा… इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम जब उसका पीछा कर रही थी तो वह बचने के लिए एक तालाब में कूद गया… पुलिस का कहना है कि संभवतः लाला को लगा होगा कि छोटा-मोटा तालाब होगा और यहां छुप जाता हूं… लेकिन तालाब की गहराई अधिक निकली और वह उस तालाब में डूबकर मर गया…
*डकैत को पकड़ नहीं पाए… लाला को पकड़ने निकले… कई और गैंगस्टर भी लिस्ट में शामिल*
अनवर कादरी उर्फ डकैत को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस ने जमीन-आसमान एक कर दिया, लेकिन वह उसके हाथ नहीं लगा और कोर्ट में सीधे ही सरेंडर कर दिया… वहीं श्रद्धा तिवारी को खोजने में भी पुलिस खाली हाथ रही तथा उसने भी साथ फेरे ले लिए और खुद ही थाने पहुंच गई… ऐसे में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद जब पुलिस पर सवाल उठने लगे तो ‘कयासात्मक खबरें’ यह भी आने लगीं कि इंदौर पुलिस ने बड़े गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार कर ली है और अब अपराधियों की धरपकड़ तेज होगी… इस लिस्ट में नशे, चाकूबाजी, हत्या से लेकर अन्य बड़े अपराधों में शामिल गैंगस्टरों का भी नाम है… यही कारण है कि क्राइम ब्रांच ने बिना देर किए पहला नाम सलमान लाला का चुना और खबर लगते ही उसे पकड़ने पहुंच गई… फिलहाल तो पुलिस के फॉर्म में आने और लाला की मौत से ‘अपराध की दुनिया’ में जबरदस्त खलबली का माहौल है..!
