झोन 13 के वार्ड 74 पिपलियाराव नानक नगर मे रहवासियों के घरों के ठीक सामने कचरे का ढेर लगा हुआ था जिस पर शिकायतकर्ता जितेन्द्र सालवी के द्वारा 311 मेयर हेल्प लाइन पर शिकायत करना भारी पड़ गया।।
**शिकायतकर्ता जितेन्द्र सालवी के द्वारा बताया गया**
“महिलाओं के पवित्र त्यौहार हड़तालिका तीज को देखते हुए घर के आस पास पड़ा कचरे के ढेर की शिकायत मेरे द्वारा मेयर हेल्प लाइन 311 पर की गई ” सुबह 10 बजे *दारोगा नवीन चौहान* मौके पर पहुंच शिकायतकर्ता जितेन्द्र सालवी पर ही तमतमाने लगे, शिकायत करने पर दारोगा नवीन चौहान के द्वारा रॉयल अपार्टमेंट के सामने शिकायत कर्ता को बुला कर उन्हीं को कहने लगा दारोगा की कचरा किसने फेका आपकी जिम्मेदारी है किसने फेका कचरा ये देखना शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया मै एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते शिकायत की है मैने शिकायत कर कोई गुनाह किया क्या मै अपना काम धंधा छोड़ यही देखता रहूं की कौन कचरा फेक रहा है इस पर दारोगा जी जोर जोर की आवाज में बोलने लगा जिसे सुन लोग अंदर से बाहर निकल आए इस पर शिकायतकर्ता जितेन्द्र जी के द्वारा दारोगा को कहा की आपका काम है कंप्लेन का हल करना आप कचरा उठवाए,, साथ ही आस_पास के हॉस्टल से स्टूडेंट एवं किरायदारों के द्वारा ये कचरा फेका जाता है इन पर चालानी कार्यवाही करो…… शिकायत कर्ता एवं रहवासियों के मुताबिक महीनों तक झाड़ू वाले का अता_पता नही रहता नगर निगम सिर्फ चालानी कार्यवाही पर ज्यादा जोर रहता है और जो शिकायत करता है उसे दबाया जाता है ताकि कोई शिकायत ना मिले और निगम के ऐसे कर्मचारी सिर्फ वसूली करते रहे……..
रहवासियों के द्वारा सी.एम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई है जिसमें झाड़ू कचरे से संबंधित का निराकरण समय पर नही होने का विवरण दिया गया।।
