November 5, 2025
Screenshot_2025-08-25-22-13-01-52_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

कमल मालवीय

*तराना* श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषणपर्व के दौरान रविवार को जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह सकल जैन समाज द्वारा परंपरागत हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया |जवाहर चौक स्थित मनमोहन पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में प्रातः श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज जन ने एकत्र होकर आरती ,माता त्रिशला के 14 स्वप्न के प्रतीक चिन्ह, पालना जी, केसर के छापे एवं अन्य गतिविधियों के लिए बोलियां बोली एवं धर्म लाभ लिया | इस बार नवनिर्मित मंदिर में पर्यूषण पर्व के दौरान पहली बार समाज जन ने आराधना का लाभ लिया तत्पश्चात मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों पर भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई बेदी के समक्ष महिलाओं ने गहूली कर धर्म लाभ लिया वहीं नगर में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया| शोभायात्रा के पुनः मंदिर पहुंचने पर आरती आदि के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया |शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही | बड़ी संख्या में सकल जैन समाज जन उपस्थित थे यह जानकारी लक्की जेन द्वारा दी गई |

20 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!