नागदा से महेंद्र जोशी की विशेष रिपोर्ट
नागदा।
नगर पालिका स्वच्छता का डोल पीटने में तो आगे है, लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। शहर में सफाई व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। कई वार्डों में कचरा समय पर नहीं उठाया जाता, नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, और इसी अव्यवस्था के चलते अब घरों में जीव-जंतु घुसने लगे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है — गंदगी के कारण मच्छर, चूहे, मेंढक और अन्य जीव घरों तक पहुँच जाते हैं।
जनता का सवाल है कि आखिर नगर पालिका केवल स्वच्छता अभियान का ढोल पीटने में ही व्यस्त है या वास्तव में सफाई सुधारने का कोई ठोस प्रयास भी करेगी।
नगरवासियों की मांग:
नगर पालिका प्रशासन तुरंत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे, नियमित कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को गंदगी और संक्रमण से राहत मिल
