इंदौर में आज छोटी दिवाली पर एक केमिकल फैक्ट्री में दीप जलाना भारी पड़ गया… खबर है कि रेट रोड स्थित केमिकल गोडाउन में छोटी दीपावली पर दीप लगाया था और यही दीपक गोडाउन में आग का कारण बना… देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दीप जला रही महिलाओं को ही आग ने अपनी चपेट में ले लिया… वे बाहर नहीं निकल पाईं… यहां कार्य करने वाली दो महिलाएं गोडाउन के अंदर ही जल गईं… बताया जाता है कि इनके साथ बच्चे भी थे, जो वहां से भागने में कामयाब रहे और उन्होंने आग लगने की सूचना दी… मृतक महिलाओं में एक का नाम सागर निवासी रामकली अहिरवार, तो दूसरी ज्योति पिता मनोज बताई जाती हैं… यह गोडाउन किसी भैय्यालाल मुकाती का है और मुकाती ने किसी सूरज वाधवानी को यह किराए पर दे रखा था… अब जिम्मेदार जांच में भी जुट गए और उनका कहना है कि अगर किसी तरह की लापरवाही मिलती है तो केस दर्ज करेंगे..!
