बड़नगर (उज्जैन) तहसील के ग्राम ऊंटवास से एक अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है… यहां एक महिला अपने होने वाले समधी के साथ ही भाग गई… थाना प्रभारी अशोक पाटीदार मीडिया को बताते हैं कि ऊंटवास निवासी महिला के बड़े बेटे का विवाह चिकली के रहने वाले 50 वर्षीय किसान की बेटी से तय हुआ था… इस बीच दुल्हे की माँ दुल्हन के पिता को ही दिल दे बैठी… इन दोनों के बच्चों की सगाई कुछ दिन बाद होने ही वाली थी, उसके पहले ही समधन अपने पति को छोड़कर समधी के साथ भाग गई… करीब आठ दिन तक दोनों घर से गायब रहे… पुलिस अब दोनों को खोजा और महिला को उसके स्वजन को सौंप दिया… पुलिस का यह भी कहना है कि समधन अपने घर वालों के साथ जाने में आनाकानी कर रही थी और पति को छोड़ समधी के साथ ही रहने की बात बार-बार कहती रही… यह मामला क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बन चुका है..!
