बुधवार को दिनभर उमस-गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और शाम होते-होते इंदौर में जबरदस्त बारिश का दौर शुरू हो गया… विजय नगर, देवास नाका सहित अनेक इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें एक बार फिर तालाब में तब्दील हो गईं… रीगल क्षेत्र में रात बजे के आसपास तक 9 मिमी वर्षा होने का अनुमान है, तो अन्य इलाकों में भी खासी झमाझम हुई… खबर है कि इंदौर सहित प्रदेश के करीब 12 जिलों में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा और अगले तीन दिनों तक तेज के साथ रूक-रूककर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है..!
16 Views
