*’सनातनी विधायक की बस’ ने परिवार को रौंदा… 3 की मौत, मासूम भी गंभीर*
इंदौर के सनातनी विधायक की बस ने एक बार फिर तांडव मचाते हुए 3 लोगों की जान ले ली… शुरुआती खबरों के अनुसार, बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से संचालित होने वाली बस एमपी 09 एफए 6390 ने बस को तेजी से दौड़ाते हुए एक बाइक सवार परिवार की जान ले ली, जिसमें 2 पुरुष और एक महिला शामिल है… वहीं एक बच्चा भी अरबिन्दो हॉस्पिटल के आईसीयू में गंभीर है… यात्रियों ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस बहुत तेजी से दौड़ा रहा था… यह हादसा इंदौर से उज्जैन के बीच सांवेर क्षेत्र में होना बताया जा रहा… बस की स्पीड को लेकर यात्रियों और बस ड्राइवर के बीच विवाद भी हुआ था… फिलहाल मृतकों की पुष्टि होना बाकी है और पुलिसिया जांच जारी है… यह पहली बार नहीं है कि बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने यूं आतंक मचाया हो… आए दिन इससे जुड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सुर्खियों में रहती आई..!
