November 5, 2025

 

जिस तरह से इंदौर में पांच मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी उससे शुरुआती खबरें सामने आईं कि काफी संख्या में घायल होने के साथ जनहानि भी हुई… जबकि खबर लगते ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने सबसे पहले एडीएम रोशन राय को भेजा, तो बाद में वे भी पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे… वे लगातार घटनास्थल पर डटे रहे… अब रात 12 बजे कलेक्टर वर्मा का बयान आया कि ”गिरी बिल्डिंग में कुल 13 फंसे थे, जिनमें से 10 को निकाल लिया गया है और अब सिर्फ 2 से 3 लोग ही फंसे हैं… रात 12 बजे तक फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है…” इधर, विधायक गोलू शुक्ला भी थोड़ी देर रूके और ‘मुंह दिखाई’ की रस्में निभाकर गायब हो गए… वहीं तारीफ करना होगी सक्रियता दिखाने वाली आम जनता और बचाव दल में जुटे लोगों की, जिन्होंने समय रहते अब तक कोई जनहानि नहीं होने दी… और इंदौर में एक और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया..!

18 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!