इंदौर में अभी कुछ देर पूर्व एक पांच मंजिला मकान गिरने की खबर है… वार्ड 60 में मौजूद कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास हुआ हादसा… सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले इस मकान में कई लोगों के दबे होने की सूचना है… शुरुआती खबरों के अनुसार, 2 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा है, जबकि अन्य को बचाने का कार्य जारी है..!
25 Views
