इंदौर में प्रेमसुख सामने एक पांच मंजिला मकान के गिरने से करीब 6 से भी अधिक लोगों के दबे होने की सूचना है… हादसा रात 9 बजे के आसपास हुआ… शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बारिश की वजह से बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं, जिस वजह से उक्त मकान भरभराकर गिर गया… गनीमत रही कि इस बिल्डिंग में निवासरत अधिकांश बाहर थे, वरना बड़ी जनहानि होती… फिलहाल तो 4 को मलबे से बाहर निकालने की सूचना है, तो किसी की मौत होने की अपुष्ट खबर भी सामने आ रही है… वहीं, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में एडीएम रोशन राय सहित अन्य प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, तो नेताओं में सबसे पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव घटनास्थल पहुंचे..!
17 Views
