शुरुआती आंकड़े के मुताबिक इंदौर का जो मकान भरभराकर गिरा उसमें करीब 15 लोग थे, जिनमें से 9 घायलों को आमजन व बदलाव दल की सहायता से निकाल लिया गया और उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया… अब भी मलबे में करीब 6 लोंगों के दबे होने की सूचना है और बचाव दल सहित फायर टीमें, पुलिस व अन्य टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी है… आसपास के रहवासी मीडिया को बताते हैं कि बिल्डिंग पहले से ही बहुत कमजोर थी और इसे खाली कराने की बात कई बात उठ भी चुकी थी… रहवासी यह भी बताते हैं कि अगर यह हादसा देर रात होता तो भारी संख्या में जानें जातीं… जब यह हादसा हुआ उसमें से अधिकांश लोग बाहर ही थे… वहीं हादसे करीब 2 घंटे बाद विधायक गोलू शुक्ला भी मौके पर पहुंचे..!
18 Views
