इंदौर के व्यस्ततम इलाके रानीपुरा के कोष्टी मोहल्ले में जवाहर मार्ग पार्किंग के पास जहां उक्त बिल्डिंग भरभराकर गिरी वहां के रहवासी कई बार आगाह करते रहे कि बिल्डिंग का प्लास्टर-मलबा गिर रहा है, इसे खाली करवा लिया जाए, लेकिन किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया… नतीजे में आज हुई तेज बारिश से बिल्डिंग भरभराकर गिर गई और कई जानें चली गईं… हादसे में हुई मौतों के आंकड़ों पर अभी कोई भी जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे, तो दबे हुए लोगों को भी निकालने का कार्य जारी है… मामला बढ़ता देख कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह सहित अन्य आला अफसरों-नेताओं का जमावड़ा भी घटनास्थल पर लग चुका है..!
20 Views
