*मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिवंगत पुलिस कर्मियों को पीपलीनाका पहुंचकर श्रद्धांजलि दी*
उज्जैन, 28 सितंबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान रविवार दोपहर पीपलीनाका स्तिथ दिवंगत सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय श्री अशोक शर्मा के निवास पहुंचकर विगत दिवस दुर्घटना में दिवंगत हुए तीनों पुलिसकर्मी स्व.
सब-इंस्पेक्टर श्री अशोक शर्मा ,स्व. सब-इंस्पेक्टर श्री मदनलाल निनामा , स्व. कांस्टेबल सुश्री आरती पाल के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोनों स्वर्गीय सब-इंस्पेक्टर श्री शर्मा और श्री निनामा के परिजनों को 01-01 करोड़ की राशि और स्व. कांस्टेबल सुश्री पाल के परिजनों को 59 लाख की राशि सेवा में अपना सर्वस्व देने पर प्रदान की।
34 Views
