November 5, 2025
IMG-20250928-WA0496

 

भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान आम जनता को मुख्यमंत्री ने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का ज्ञान दिया… इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भी आंकड़े परोसते हुए बताया कि वर्ष 2021 से 25 के बीच राजधानी में 912 सड़क दुर्घटनाओं में 543 लोगों की जान हेलमेट न पहनने से चली गई, इसलिए हेलमेट लगाना जरूरी है… इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. मोहन यादव ने करीब 2100 हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस कार्यक्रम का श्रीगणेश करने के कुछ देर बाद जैसे ही मुख्यमंत्री और अफसर कार्यक्रम से निकले वैसे ही हेलमेट की लूट मचना शुरू हो गई… मजे की बात यह है कि आमजन तो हेलमेट लूट ही रहे थे, वहीं वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी हेलमेट के डिब्बे उड़ाते नजर आए… इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ… हेलमेट लूट के दौरान धक्का-मुक्की ऐसी हुई कि लोग एक-दूसरे पर गिरते भी नजर आए और जिन्हें व्यवस्था संभालना थी वे भी इस हेलमेट लूट में शामिल हो गई… मालूम हो कि इंदौर-भोपाल में बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नहीं मिल रहा और अधिकांश आमजन भी हेलमेट घर से लेकर तब ही निकलते हैं जब उन्हें अपने दुपहिया में पेट्रोल डलवाना हो..!

46 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!