विश्व संगीत दिवस के पावन अवसर पर कल चोपड़ा वाटिका, महू में एक भव्य एवं सुरम्य संगीतमय शाम “सुरीले बोल – संगीत निशा” का आयोजन राज जनकल्याण सामाजिक संस्था एवं संस्कृति म्यूजिक ग्रुप, महू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस विशेष अवसर पर संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास जी, संयोजक श्री संजय दीवान जी, एवं सूत्रधार श्री राजकुमार बागड़ी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..
कार्यक्रम में हमारे नगर के प्रतिभाशाली कलाकारों —
श्री सी. पी. शर्मा जी, श्री सुरेश वेद जी, श्री के. एल. गोयल जी,श्री अनिल राय बाथम जी, श्री संजय अग्रवाल जी, श्री अतुल शुक्ला जी, निर्मला परमार जी, राजकुमारी सोनी जी, पायल सोलंकी जी,श्री विजय परदेसी जी, श्री ओमप्रकाश जी एवं श्री योगेश पहारे जी — ने अपने मधुर स्वरों से ऐसा समां बांधा कि संपूर्ण वातावरण संगीत में सराबोर हो गया।
इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और संगीत प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
