इंदौर के दो नम्बरी विधायक रमेश मेंदोला पर गंभीर आरोप लगाकर चर्चा में आए भाजपा नेता जीतू चौधरी ने अब किसी नेता की रिकॉर्डिंग मीडिया में वायरल करने को कहा है… देखना होगा कि यह रिकॉर्डिंग वाकई मीडिया के सामने आएगी या जीतू इस पोस्ट को भी हटाते हुए अपने कदम पीछे कर लेंगे..? वहीं ‘दादा दयालु’ के खिलाफ की पोस्टबाजी से भी जीतू चौधरी महज 24 घंटे में पलट गए और कहा – ”गलतफहमी हो गई थी..!”
21 Views
