आधारशिला कटनी स्टोन आर्ट फैस्टीवल। कटनी– आधारशिला कटनी स्टोन आर्ट फैस्टीवल का समापन समारोह जाग्रति पार्क कटनी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कटनी जिले के प्राभारी मंत्री जगदीश देवड़ा पूर्व मंत्री विधायक संजय सतेन्द्र पाठक बी जे पी कटनी के जिला अध्यक्ष रामरतन पायल व जिले के अधिकारियों कर्मचारियों शहर के समाज सेवी संस्थाओं के अध्यक्ष व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस फैस्टीवल में अलग-अलग प्रदेशों से आए शिल्प कलाकारों ने कटनी के पत्थरों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया जहां एक ओर कटनी का मार्बल्स पूरी दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ वहीं दूसरी तरफ कटनी का पत्थर भी कलाकारों को खूब प्रभावित किया यह कार्यक्रम 9 से 28 नवम्बर अनवरत जारी था जिसका आज समापन समारोह संपन्न हुआ॥ कटनी से कैमरा मैन शाहरून रशीद के साथ मैं तनवीर अहमद खान की रिपोर्ट
30 Views
