
जयसिंहनगर के टेटका मोड में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी
शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल रीवा रोड पर मिडवे ट्रीट टेटका जंक्शन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय जनों को दिखाई दिया जिस पर स्थानीय लोगों ने जयसिंहनगर थाने में फोन के माध्यम से सूचना देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिस पर जयसिंह नगर पुलिस को सूचना मिलते ही थाने से एएसआई बागरी प्रधान आरक्षक देवेंद्र एवं आरक्षक नीरज शुक्ला घटनास्थल पर पहुंच कर अज्ञात तो को पीएम के लिए जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने में यह व्यक्ति विक्षिप्त दिखाई देता है पुलिस के प्राथमिक विवेचना में व्यक्ति के विक्षिप्त होने के आसार
पुलिस मिले सुराख के आधार पर जांच में जुट गई है|
लेकिन अभी तक उक्त बॉडी की शिनाख्त नहीं की जा सकी है

