इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में झोन क्रमांक 18 के एक डम्पर की चपेट में आने से 8 वर्षीय निहारिका मेलाने नामक मासूम की मौत हो गई… इस हादसे के बाद गुस्साए रहवासियों ने डम्पर को जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, तो चक्काजाम करते हुए जमकर नारेबाजी की… पुलिस ने जैसे-तेसे तनावपूर्ण स्थिति को संभाला और समझाइश के बाद रोड खाली करवाया..!
33 Views
