*तिरंगा यात्रा – तिरंगा यात्रा – तिरंगा यात्रा*
*इंदौर जिला महू नगर एवं ग्रामीण के समस्त राष्ट्र भक्त, जागरूक नागरिक गणों,मात्र शक्ति,युवा शक्ति से विशेष अनुरोध है, कि विगत दिनों भारतीय सेना ने अपने शौर्य पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को मात्र 90 घंटों में जिस प्रकार धूल चटाई। ऐसी हमारी सेना के सम्मान में दिनांक 18 मई को प्रातः 10.30बजे ड्रीमलैंड स्थित अग्रसेन चौराहे से विशाल भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है*
*अतः समस्त आमजन समाजजन से विनम्र निवेदन है, कि इस गौरवशाली यात्रा में पधारकर राष्ट्र की सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करे।*
*आयोजक*
*राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक मंच*
*जय हिंद*
*निवेदक*
*सुश्री उषा जी ठाकुर (विधायक महुँ)*
*श्री श्रवण सिंह जी चावड़ा*
*घनश्याम नारोलिया जी (यात्रा प्रभारी)*
*यात्रा सहप्रभारी* *दिनेश कंचन सिंह चौहान*
*सुनील गहलोत*
