वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 485वीं जयंती के पावन अवसर पर राजपूत समाज व कुंवर शक्ति सिंह गोयल द्वारा ग्राम पिगडम्बर, महू में आयोजित 18वीं भव्य शौर्य यात्रा ऐतिहासिक एवं गौरवशाली रही
दिनांक – 29 मई, प्रातः 10 बजे, श्रीराम तेजाजी चौक से यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई महाराणा प्रताप प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप ब्रिज पिगडम्बर तक पहुँची, जहाँ माल्यार्पण कर महान योद्धा को नमन किया गया।
यात्रा में समस्त राजपूत समाजजन केसरिया ध्वज व राजपूती साफा पहनकर वीरता का प्रतीक बनकर सम्मिलित हुए।
विशेष आकर्षण:
महाराणा प्रताप जी की ऐतिहासिक झांकी
घोड़े पर सवार युवा केसरिया ध्वजा लेकर आगे-आगे
DJ, ढोल, ताशे, बैंड के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण
नगरवासियों द्वारा जगह-जगह मंच लगाकर भव्य स्वागत
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
इस सफल आयोजन में सहभागी सभी राजपूत सरदारों, युवा साथियों व समाजबंधुओं का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।
जय राजपुताना • जय महाराणा प्रताप
