November 5, 2025
bhoomi-chauhan-she-missed-her-flight-121804848

 

अहमदाबाद की व्यस्त सड़क पर 12 जून की दोपहर जब हर कोई अपनी मंजिल की और भाग रहा था उसी दौरान ट्रैफिक में उलझते भूमि चौहान भी अपने सपनों के शहर लंदन जाने के लिए निकली थी । वो एयरपोर्ट तक पहुंच भी गई लेकिन वक्त हो चुका था..वो 10 मिनिट लेट हो गई और उसकी फ्लाइट छूट गई ।
फ्लाइट छूट जाने पर मायूस वापस लौट ही रही थी इसी बीच उसी फ्लाइट के क्रेश होने की खबर आ गई, उसके पैरों तले जैसे जमीन खिसक गई , आंखों में आंसू थे लेकिन दिल में एक अजीब सी राहत जिंदगी बच जाने की..
भूमि ने कांपते हुए यही कहा
“मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया..”
वाकई में जिंदगी में कभी कभी छोटी रुकावटें भी किसी चमत्कार का हिस्सा बन जाती है ।
इस तरह का संयोग यकीन दिलाता है कि किस्मत और भगवान से बढ़कर कुछ भी नहीं ।

58 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!