November 8, 2025
bhajapa-nagara-athhayakashha-samata-mashara-karana-sakaramata_d3429eaa548509e244ff7aeb0c6e58e4

_संपर्क में आए करीबियों में भी टेंशन” हाई डॉक्टरों की सलाह ने टेंशन बड़ाई_

*सुमित कोरोना संक्रमित..!*

*इन्दौर मेट्रो। इन्दौर – इन्दौर* भाजपा के शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने इन्दौर भाजपा में चर्चा और हलचल तेज कर दी है, मिली जानकारी के मुताबिक मिश्रा करीब तीन-चार दिनों से वायरल फीवर से पीड़ित थे… हालत बिगड़ती देख मिश्रा ने डॉक्टरों की सलाह पर कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला जिसके बाद मिश्रा विशेष जुपिटर अस्पताल में भर्ती हो गए… बता दे की मिश्रा के डॉक्टर ने मिश्रा के संपर्क में आए लोगों को भी एहतियात बरतने और जांच करने की सलाह दी है। जिसके बाद मिश्रा से मिलने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं और यहां तक की कुछ चुनिंदा नेताओं में भी हलचल तेज हो गई है। इधर भाजपा खेमे से जुड़े उन तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों में टेंशन का माहौल बढ़ गया है, जो लंबे समय से भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के संपर्क में थे”डॉक्टरों की सलाह के बाद मिश्रा के संपर्क में रहा एक बड़ा धड़ा टेंशन में है। दूसरी ओर इसको लेकर भाजपा का खुफिया तंत्र पूरी निगाहें बनाए हुए हैं। बता दे की राजनीतिक गलियारों में भी मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लें हड़कंप मचा दिया है। खासकर मिश्रा समर्थक और मिश्रा के नजदीकी लोगों में टेंशन हाई है… मिश्रा के संपर्क में आए लोग एक दूसरे को सलाह दे रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि डॉक्टरों की सलाह के बाद मिश्रा के संपर्क में आए कई लोगों ने एहतियात के तौर पर कोविड टेस्ट भी करा लिए हैं, हालांकि इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है,पर एक बड़ा धड़ा जो लंबे समय से मिश्रा के संपर्क में था, वो जांच और एहतियात दोनो के दौर से गुजर एहतियात बरत रहा है।

33 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!