November 8, 2025

 

इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में यातायात पुलिस के सूबेदार ब्रजराज अजनार यातायात प्रबंधन कर रहे थे इस दौरान कार क्रमांक MP09CQ9727 पर हूटर लगा होने पर रोका गया। परीक्षण करने पर अनाधिकृत हूटर लगा होने के लिए 3000 का जुर्माना कर हूटर उतरवाया गया।
इसी प्रकार सूबेदार सुमित बिलोनिया व टीम चोइथराम मंडी चौराहा पर यातायात प्रबंधन कर रहे थे। इस दौरान वाहन क्रमांक MP09CM0402 पर अनाधिकृत इमरजेंसी लाइट लगी होने पर 3000 रुपये का जुर्माना हुआ। इस तरह की कार्यवाही महूनाका चौराहे पर सूबेदार मोहिनी गोयल द्वारा की गई, जिसमे वाहन क्रमांक GJ18BP7161 को अनाधिकृत इमरजेंसी लाइट लगी होने पर 3000 का जुर्माना कर नियमो का पालन करने की हिदायत दी गई।

33 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!