November 9, 2025

 

*सोनम रघुवंशी की पिस्टल और पांच लाख रुपये तलाश रही शिलांग पुलिस*

*सोनम बोली- रुपये और पिस्टल फ्लैट में ही छोड़कर आई थी*

*शिलांग पुलिस सोनम के भाई को साथ ले जा रही हर स्थान पर*

*कर्मचारी बोले- विजयनगर ऑफिस से चलता था हवाला का काम*

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने सोनम और राज की साजिश का खुलासा किया है। दोनों ने फरवरी में ही हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी को एक पिस्टल और पांच लाख रुपयों से भरे बैग की तलाश है। शिलांग पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) तीन दिन से इसी बैग को ढूंढ रहा है। पिस्टल राज कुशवाह की थी, जो सोनम के पास छूट गई थी। पुलिस इसी संबंध में छानबीन कर रही है।

29 वर्षीय ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी (सहकार नगर) को सोनम और राज हर हाल में मारना चाहते थे। सोनम का राजा से 10 फरवरी को रिश्ता तय हुआ था और 11 मई को शादी हुई थी। राज और सोनम ने फरवरी में ही हत्या की साजिश करनी शुरू कर दी।

राज ने दोस्त विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को हत्या का जिम्मा सौंपा और तीनों को शिलांग भेजा। सूत्रों के मुताबिक राज ने तीनों को एक पिस्टल देकर भेजा था। राज के निर्देश थे कि राजा की सुनसान जगह पर गोली मारकर हत्या करना है।

आरोपितों ने सोनम और राजा की रेकी की। मगर गोली मारने का अवसर ही नहीं मिला। इसके बाद गुवाहाटी से 400 रुपये में डाव खरीदे और कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में काट कर हत्या कर दी जाएगी। सोनम 23 मई को राजा को ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र में ले गई और राजा की हत्या करवा दी। पुलिस ने दो डाओ तो बरामद कर लिए पर पिस्टल और पांच लाख रुपये कैश गायब हैं। सोनम ने कहा कि रुपये और पिस्टल ट्राली बैग में थे जिसे वह फ्लैट में ही छोड़ आई।

एसआईटी के सदस्य तीन दिन से पिस्टल और रुपयों की तलाश में जुटे हैं। बुधवार को उन्होंने सोनम के घर में छानबीन की। उसके सूटकेस, बैग और अलमारी भी जांची। ऑफिस (विजय नगर) और गोदाम (लसूड़िया मोरी) में भी पिस्टल, बैग और रुपये ढूंढे। राज के घर (लक्ष्मणपुरा) में भी इसकी तलाश की। परिवार से पूछा कि वह कुछ सामान छोड़ कर गया था क्या। राज कहां-कहां जा सकता है। गुरुवार को एसआईटी ने गोविंद के ऑफिस में काम करने वाली युवतियों को भी बुलाया।

एसआईटी ने गुरुवार दोपहर अपराध शाखा में राज और सोनम से जुड़े व्यक्तियों से गहन पूछताछ की। करीब पांच घंटे चली पूछताछ में हवाला, सोनम के व्यवहार, उसके दोस्तों और राज से दोस्ती से संबंधित सवाल किए गए। पुलिस ने सोनम को गाजीपुर छोड़ने वाले ड्राइवर और कार मालिक को भी बुलाया था।

*गोविंद को साथ लेकर जाती है एसआईटी*

एसआईटी सोनम के भाई गोविंद को नहीं छोड़ रही है। उसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर जाती है। गुरुवार दोपहर कर्मचारियों को गोविंद के माध्यम से ही बुलाया गया। टीम ने मैनेजर दुर्गेश, कर्मचारी ललित सहित चार युवतियों के कथन लिए।

*दिखावे के लिए खोला ऑफिस, होता था हवाला का काम*

एसआईटी ने इस दौरान पूछा कि सोनम और राज की क्या जिम्मेदारी थी? राज को सोनम के साथ कहां-कहां देखा है? हालांकि कर्मचारियों ने राज को भरोसेमंद कर्मचारी बताया और कहा कि वह लाखों रुपये का लेनदेन करता था। हवाला के रुपये लाने का काम राज संभालता था। विजयनगर वाला ऑफिस गोविंद ने दिखावे के लिए शेयर ट्रेडिंग का बता रखा है। असल में यहां हवाला संबंधित लेनदेन होता है।

*टैक्सी ड्राइवर पीयूष से पूछताछ*

पुलिस ने अंत में टैक्सी चालक पीयूष को भी बुलाया। पीयूष कार मालिक के साथ बयान देने पहुंचा और बताया कि राज ने कार बुक की थी। उसने 15 हजार रुपये जमा करवाए थे। पेट्रोल और टोल टैक्स चुकाने के लिए भी कहा था। पीयूष ने कहा कि वह हीराबाग स्थित फ्लैट से सोनम को ले गया था। उसके साथ में आकाश (आरोपित) भी था। बायपास पर छोड़ कर पीयूष लौट आया था। आकाश ललितपुर की ओर चला गया।

*भाई बोला- पूरे परिवार को खत्म कर देती सोनम*

राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम शादी के पहले ही राज के साथ मिलकर साजिश में जुट गई थी। वह पूरे परिवार को ही खत्म कर सकती थी। वह जहर भी दे सकती थी। राजा को हनीमून पर ले गई और साजिश में सफल हो गई। उधर स्कीम-51 निवासी ज्योतिषी अजय दुबे ने साजिश में एक अन्य युवती के शामिल होने का दावा किया है। ज्योतिषी ने कहा कि सोनम समलैंगिक भी है।

26 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!