November 8, 2025

 

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने इतिहास से सबसे बड़े डाटा लीक की जानकारी दी है। सामने आया है कि 16 अरब पासवर्ड्स का एक बड़ा डाटा बेस लीक हुआ है और इसे डार्क वेब पर बेचा जा रहा है

लीक हुए डाटा में ईमेल अकाउंट्स, सोशल मीडिया लॉगिन्स, गिटहब जैसे डेवलपर प्लेटफॉर्म्स और यहां तक कि कुछ सरकारी पोर्टल्स की जानकारियां भी शामिल हैं। इस डाटा को एक ऐसे फॉर्मेट में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें वेबसाइट का लिंक, यूजरनेम और पासवर्ड साफ-साफ दिखता है, जिससे हैकर्स के लिए इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाता है।

*गूगल ने लोगों को ट्रेडिशनल पासवर्ड की जगह पासकी जैसे अधिक सेफ ऑप्शंस अपनाने की सलाह दी है। वहीं, FBI ने भी लोगों को फिशिंग अटैक्स से अलर्ट रहने और अनजान ईमेल या मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करने की चेतावनी दी है।*

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया है कि लोग तुरंत अपने सभी मुख्य अकाउंट्स के पासवर्ड बदलें और हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना, पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करना और डार्क वेब मॉनिटरिंग टूल्स से अपने डाटा की सुरक्षा की जांच करना आज की जरूरत बन चुकी है।

40 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!