कटनी/विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक विजयराघवगढ़ में श्री हनुमान कथा में पहुंच कर डॉ राम विलास वेदांती जी का लिया आशीर्वाद

संकट मोचन हनुमान मंदिर में पक्के सेड एवं कमरे का निर्माण की घोषणा
विजयराघवगढ़ के प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य संत डॉ राम विलास वेदांती जी द्वारा कही जा रही 9 दिवसीय श्री हनुमान कथा में पहुंच कर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने हजारों की संख्या में उपस्थित धर्मप्रेमी जनता के साथ कथा का श्रवण किया , वेदांती जी महाराज ने आज के प्रसंग में मेघनाथ वध,रावण वध और राम के राज्य अभिषेक का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर हम भी अपने हृदय भवन में सीता सहित राम को धारण कर लें, तो उसका जीवन सफल हो जाए। जो राम जी का कृपा पात्र बन जाता है,उस पर सारे जगत की कृपा बरसाता है। उन्हाेंने कहा कि संसार में बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए वह अच्छाई के सामने कभी नहीं टिक सकती।
लंका विजय के बाद भगवान श्री राम कि अयोध्या पहुंचने पर जनता द्वारा असंख्य दीप जला कर दीपावली मनाई थी तथा धूमधाम से राज्याभिषेक वशिष्ठ मुनि द्वारा किया भगवान राम के राज्याभिषेक से प्रजा हर्षित हुई थी।
श्रीराम एवम हनुमान की कथा मनुष्य मन को मर्यादा व पुण्य सेवा के प्रेम को सिखाती है। अब पीढ़ियों के संघर्ष के बाद अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण ही रहा है आगामी 2024 तक मंदिर में भगवान के दर्शन होने लगेंगे । वेदांती जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा की संकट मोचन हनुमान मंदिर में संस्कृत की शिक्षा के साथ लगातार धार्मिक आयोजन होते रहते है जिसके लिए आगामी समय में उनके द्वारा खुले स्थान पर पक्के सेड एवं कमरे का निर्माण कराया जाएगा । एडमिन तनवीर अहमद खान की रिपोर्ट
