November 6, 2025

कटनी।
कटनी जिला की निवार पहाड़ी ग्राम में आचार्य श्री 108 कुलरत्न भूषण जी ने अपने प्रवचन में बताया की जैन समाज का ये झंडा है ये हमारे 24 तीर्थंकरों के राज्यो के ध्वज के रंगों से बना है। 16 तीर्थंकरों के राज्यो के ध्वज का रंग पीला था।भगवान राम के राज्य का रंग भी पीला था।
भगवान पार्श्वनाथ और सुपार्श्वनाथ जी के ध्वज का रंग हरा था।भगवान चन्द्रप्रभु और पुष्वदन्त जी का ध्वज का रंग,सफेद था,भगवान पद्दम प्रभु और वासुदेव के राज्य का ध्वज का रंग लाल था।उन सभी राज्यो के रंगों को लेकर बना है हमारा जैन धर्म का झंडा जो हमारे 24 तीर्थंकर थे।प्रवचनों के बाद रात्रि 7-30 बजे जैन समाज के अध्यक्ष,बुजुर्गों ,महिलाओं,बच्चों ने पूरे गांव के घर घर जाकर लोगो को तिलक लगाकर नारियल भेट कर झंडे दिए जो ग्राम के प्रत्येक घर मे झंडे लगेंगे।
जैन समाज का पंचरंगी झंडा शान्ति का संदेश देता है,जिओ और जीने दो का संदेश देता है।आचार्य श्री ने कहा इस झंडे को घर मे लगाने से नकारत्मक सोच सकारत्मक सोच बन जाती है लोगो को जिओ और जीने का संदेश देती है।पंचरंगी झंडे बाटने में निकले लोगो का उत्साह देखते बन रहा था।
आचार्य श्री जी जड़ीबूटियों से बीमार लोगो को इलाज भी बताते है कर्नाटक भद्र गिरी तीर्थ क्षेत्र से जड़ीबूटियों से बनी दवा लोगो को मिल रही है।बड़ी संख्या में लोग बड़ी से आसाध्य रोगों के इलाज करा कर लाभ ले रहे है।
झंडा बंटाने वालो में राकेश जैन कक्का,आराधना जैन, जैन समाज अध्यक्ष राकेश जैन,बाबू लाल जैन,आनंद जैन,विजय कुमार जैन,कैलाशचंद्र जैन,मुकेश जैन सुरेंद्र जैन,लक्ष्मीचंद्र जैन,रेशु जैन नवयुवक मंडल,महिला मंडल,बालिका मंडल एवं समस्त जैन समाज पहाड़ी निवार के लोग उपस्तिथ थे। एडमिन तनवीर अहमद खान की रिपोर्ट

40 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!