November 5, 2025

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को होगा

नेशनल लोक अदालत का आयोजन  11 दिसंबर को होगा

विभिन्न खण्डपीठों की जानकारी संलग्न किये जाने लोक सेवकों की लगाई गई ड्यूटी

सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही जिले में भी 11 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। 11 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न खण्ड पीठों की जानकारी संलग्न किये जाने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार संबंधित लोक सेवकों को प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं। इस आदेश के तहत सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्ना लाल तिवारी को कटनी, राजस्व निरीक्षक बृज बिहारी दुबे को विजयराघवगढ़, सहायक ग्रेड तीन कमल नायकर को बहोरीबंद, सहायक ग्रेड 3 ओम प्रकाश तिवारी को ढीमरखेड़ा, सहायक ग्रेड तीन प्रदीप श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप गुप्ता, सुनील गौतम, भृत्य आशीष कोल और संतोष धुर्वे को कार्यालय कार्यवाही के लिये नियुक्त किया गया है ।            एडमिन तनवीर अहमद खान की रिपोर्ट

 
27 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!