
कटनी/रीठी/मुहास प्राथमिक विद्यालय मुहास जहां बच्चों को नहीं मिल रहा पीने का पानी
बच्चे सड़क पार कर पानी लाने मजबूर
रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम मोहास स्थित प्राथमिक विद्यालय में विगत कई माह से हैंडपंप बिगड़े होने के कारण यहां के छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे सड़क पार करके दूर से पीने का पानी लाने मजबूर है स्कूल के पास ही हाईवे रोड़ लगी है जिससे कभी भी किसी अनहोनी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आखिर स्कूल प्रबंधन इस ओर ध्यान क्यो नही दे रहा शायद शिक्षा विभाग में बैठें आकाओ का डर नहीं लगता है
34 Views
