तरुण गोगोई 6 बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रहे, लेकिन पहली बार 1971 में इंदिरा गांधी की लहर में सांसद चुने गए और फिर पलटकर नहीं देखा. सियासी बुलंदी पर सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते चले गए. साल 1971 से 85 तक वह जोरहाट लोकसभा सीट से जीते. इसके बाद 1991 से 96 और 1998-2002 तक उन्होंने कलियाबोर सीट का प्रतिनिधित्व किया. फिलहाल इस सीट से उनके बेटे गौरव गोगोई सांसद हैं.
34 Views
