सूरज पे मंगल भारी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली अगली फ़िल्म इंदू की जवानी है, जो 11 दिसम्बर को आ रही है। फ़िल्म का ट्रेलर 23 नवम्बर को इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया।
इस हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में कियारा इंदिरा गुप्ता यानी इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो ग़ाज़ियाबाद की है और सिंगल है। इंदू डेटिंग के लिए अच्छा-सा लड़का ढूंढ रही है। सफलता ना मिलने पर वो डेटिंग ऐप का सहारा लेती है। लड़के मिलते तो हैं, मगर उन्हें शादी से अधिक दूसरी चीज़ों में दिलचस्पी होती है, जो इंदू को पसंद नहीं आता। एक लड़का मिलता है, मगर मुसीबतें तब शुरू होती हैं, जब वो पाकिस्तानी निकलता है। उधर, शहर में आतंकवादियों के घुसपैठ करने की भी ख़बर आती है।
कियारा आडवाणी ने फ़िल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। फ़िल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है। फ़िल्म में आदित्य सील मेल लीड में हैं, जबकि मल्लिका दुआ इंदू की सहेली के किरदार में दिखेंगी।
