इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने गुरुवार 19 नवंबर को एक नया नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट के लिए लागू किया है। ICC ने न्यूनतम आयु सीमा (minimum age restriction) वाले नियम को लागू किया है। इस नियम की वजह से पाकिस्तान टीम के एक पूर्व खिलाड़ी का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हमेशा के लिए अटूट और अमर हो गया है, जो अब किसी भी कीमत पर टूटने वाला नहीं है।
दरअसल, ICC ने पिछले सप्ताह न्यूनतम आयु सीमा के तहत उन खिलाड़ियों को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की अनुमति देने का फैसला किया है, जिनकी उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए न्यूनतम आयु सीमा लागू की है, जो कि आइसीसी इवेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट सहित सभी क्रिकेट पर मान्य होगी। पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेटरों की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए।
