November 11, 2025
IMG-20250326-WA0357

29 मार्च 2025 शनि राशि परिवर्तन करेंगे शनि सबसे धीरे चलने वाले ग्रह होते हैं वह ढाई साल एक राशि में रहते हैं शनि देव राशि परिवर्तन 29 मार्च 2025 को मीन राशि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में गोचर करने जा रहे हैं *ज्योतिषाचार्य जिया पाटीदार (कुंडली विशेषज्ञ)* के अनुसार यह राशि परिवर्तन रात्रि के समय 9:44 पर होगा शनि देव के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी , कुंभ राशि वालों की तृतीय चरण शुरू होगा और मीन राशि का द्वितीय चरण चालू होगा। मेष राशि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी।अभी तक ढाई सालों से शनि के मकर राशि में होने से वृश्चिक और कर्क राशि शनि की ढैया चल रही थी जो कि अब खत्म हो जाएगी इसी के साथ शनि का मीन राशि में गोचर करते ही सिंह और धनु राशि को शनि की ढैया शुरू होगी , और वृश्चिक राशि से शनि पंचमस्थ रहेंगे। मेष राशि को साढ़ेसाती लगते ही शारीरिक कष्ट, मानसिक परेशानी, कामकाज में देरी होना जैसी परेशानियां होगी और सिंह राशि को ढैया लगते ही आयु को लेकर भय बना रहना, पैसे से संबंधित, परिवार से संबंधित और संतान के लिए परेशानी रहेगी, वही धनु राशि को सुख में कमी, घर में क्लेश का वातावरण, काम में रुकावट, किसी रोग का होना जैसी परेशानियां रहेगी। वृश्चिक राशि पंचमस्थ शनि होने से पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई से संबंधित परेशानी, प्रेम से संबंधित परेशानी, अगर आप विवाहित है पत्नी से अनबन, पार्टनरशिप व्यवसाय में परेशानी, किसी भी काम का करने से फायदा कम होना या देर से होना और संतान की चिंता होना, धन से संबंधित परेशानी रहेगी। शनि देव जिस दिन राशि परिवर्तन कर रहे हैं उस दिन शनिवार व तिथि अमावस्या रहेगी, शनि देव के प्रभाव कम करने के लिए इस दिन शनि मंदिर में दर्शन ,काले तिल, उड़द, सरसों के तेल का दीपक, काला वस्त्र शनि मंत्र ॐ शं शनेश्चराय नमः मंत्र का जाप करते हुए यह चीज अर्पित करना है आप किसी जरूरतमंद को अपाहिज व्यक्ति को शनिदेव से संबंधित वस्तुएं जैसे काला कंबल, जूते- चप्पल,छाता, लोहे से बनी वस्तुएं दान, छायादान, हनुमान चालीसा का जाप करना चमेली के तेल से हनुमान मंदिर में दीपक लगाना, उड़द के आटे से बने 7 या 11 दीपक शनि मंदिर में या हनुमान मंदिर में लगाना चाहिए, पीपल में जल अर्पित करना सरसों के तेल का दीपक लगाना। शनि देव से प्रभावित सभी जातक शनि को प्रसन्न करने के लिए यह सभी उपाय करें

29 मार्च 2025 शनि राशि परिवर्तन करेंगे शनि सबसे धीरे चलने वाले ग्रह होते हैं वह ढाई साल एक राशि में रहते हैं शनि देव राशि परिवर्तन 29 मार्च 2025 को मीन राशि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में गोचर करने जा रहे हैं *ज्योतिषाचार्य जिया पाटीदार (कुंडली विशेषज्ञ)* के अनुसार यह राशि परिवर्तन रात्रि के समय 9:44 पर होगा शनि देव के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी , कुंभ राशि वालों की तृतीय चरण शुरू होगा और मीन राशि का द्वितीय चरण चालू होगा। मेष राशि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी।अभी तक ढाई सालों से शनि के मकर राशि में होने से वृश्चिक और कर्क राशि शनि की ढैया चल रही थी जो कि अब खत्म हो जाएगी इसी के साथ शनि का मीन राशि में गोचर करते ही सिंह और धनु राशि को शनि की ढैया शुरू होगी , और वृश्चिक राशि से शनि पंचमस्थ रहेंगे। मेष राशि को साढ़ेसाती लगते ही शारीरिक कष्ट, मानसिक परेशानी, कामकाज में देरी होना जैसी परेशानियां होगी और सिंह राशि को ढैया लगते ही आयु को लेकर भय बना रहना, पैसे से संबंधित, परिवार से संबंधित और संतान के लिए परेशानी रहेगी, वही धनु राशि को सुख में कमी, घर में क्लेश का वातावरण, काम में रुकावट, किसी रोग का होना जैसी परेशानियां रहेगी। वृश्चिक राशि पंचमस्थ शनि होने से पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई से संबंधित परेशानी, प्रेम से संबंधित परेशानी, अगर आप विवाहित है पत्नी से अनबन, पार्टनरशिप व्यवसाय में परेशानी, किसी भी काम का करने से फायदा कम होना या देर से होना और संतान की चिंता होना, धन से संबंधित परेशानी रहेगी। शनि देव जिस दिन राशि परिवर्तन कर रहे हैं उस दिन शनिवार व तिथि अमावस्या रहेगी, शनि देव के प्रभाव कम करने के लिए इस दिन शनि मंदिर में दर्शन ,काले तिल, उड़द, सरसों के तेल का दीपक, काला वस्त्र शनि मंत्र ॐ शं शनेश्चराय नमः मंत्र का जाप करते हुए यह चीज अर्पित करना है आप किसी जरूरतमंद को अपाहिज व्यक्ति को शनिदेव से संबंधित वस्तुएं जैसे काला कंबल, जूते- चप्पल,छाता, लोहे से बनी वस्तुएं दान, छायादान, हनुमान चालीसा का जाप करना चमेली के तेल से हनुमान मंदिर में दीपक लगाना, उड़द के आटे से बने 7 या 11 दीपक शनि मंदिर में या हनुमान मंदिर में लगाना चाहिए, पीपल में जल अर्पित करना सरसों के तेल का दीपक लगाना। शनि देव से प्रभावित सभी जातक शनि को प्रसन्न करने के लिए यह सभी उपाय करें

31 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!