खास-रिपोर्ट जिया पाटीदार धमनोद
*जय मातादी आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित माँ भगवती पीताम्बरा माँ बगलामुखी के नाम से माँ का दरबार जाना जाता है यह पर माँ का दरबार एक शक्ति पीठ भी घोषित है माँ बगलामुखी की मूर्ति बड़ी ही शक्तिशाली मनमोहक के साथ चमत्कारी मूर्ति है यहां मा के रूप को देखकर एक अलग ही खुशियों का एहसास होता है आगर मॉलवा के नलखेड़ा में यह प्रसिद्ध मंदिर है और यहाँ पर हमेशा ही भक्तों का तांता व लम्बी लम्बी कतार लगी रहती है माँ बगलामुखी के मंदिर में हर तरह के पूजन हवन इत्यादि होते रहते है माँ के दरबार मे ग्रहदोष निवारण शान्ति तांत्रिक क्रियाओं व वशीकरण पूजन चटन , हवन पूजन सुख शांति ग्रह दोष वास्तुदोष और ऐसे समस्त प्रकार के हवन पूजन सम्पन्न करवाये जाते है यहां माँ का दरबार एक शक्तिशाली तीर्थ स्थान होने की वजह से यहां की जो भी भक्त मन्नते मांगते है वह सभी मन्नते माँ बगलामुखी के दरबार मे पूरी होती है यहां की मान्यता है कि माँ को हल्दी की माला या हल्दी की पूजन सामग्री बनी हुई माँ के चरणों मे समर्पित की जाती है इससे माँ अपने भक्तों पर अत्यधिक प्रशन्न होती है माँ की मूर्ति में बड़ी ही आलौकिक शक्तियों के होने का एहसास होता है माँ भगवती पीताम्बरा अपने भक्तों पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखती है और जो भी भक्त इनके द्वार पर एक बार चला जाता है माँ बगलामुखी अपने भक्तों पर अलग ही असीम कृपा बनाती है और वह सदैव माँ के दरबार बगलामुखी के दर्शन को जाने के लिए लालायित रहता है माँ बगलामुखी के दरबार मे बहुत सारे पंडित विद्वावन ओर ज्योतिषाचार्य भी है और वह आपकी सभी समस्याओं का समाधान करते है यह नवरात्रि के नो दिन बहुत ही ज्यादा भक्तों की अपार भीड़ होती है और माँ के दर्शन को भक्त बहुत दूर दूर से आते है माँ की मूर्ति को यहाँ (रजत) सोने चांदी से श्रंगार किया जाता है माँ को बहुत ही बढ़िया बढ़िया चुनरी पहनाई जाती है माँ का अद्भुत श्रंगार देखने योग्य होता है और जो माँ की इस मूर्ति ओर श्रंगार को देखकर खुशी मिलती है वह खुशी हमे कभी नही मिलती माँ के मंदिर में जाकर एक अलग ही सुकुन का एहसास होता है अगर आप कभी माँ पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर नही गए तो आपको अपने इस जीवन मे एक बार माँ बगलामुखी के दर्शन करने अवश्य जाना चाहिए और माँ का आशीर्वाद लेना चाहिए यह आगर मॉलवा में स्थित नलखेड़ा मे आप सभी वहां पर अवश्य जाना चाहिए और माँ के दिव्य रूप के दर्शन करने चाहिए जय मातादी जय माँ पीताम्बरा जय माँ भगवती जय माँ बगलामुखी की जय*
*
