November 5, 2025
IMG-20250326-WA0357

 

हनुमान जन्मोत्सव 12.4.2025 शनिवार पर कर्ज से मुक्ति के लिए सफलता पाने के लिए जीवन में तरक्की करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए। इस दिन हनुमान जी की पूजा कर उन्हें पान का बीड़ा उनके मंदिर में व ध्वज लगाना चाहिए हनुमान जी की पूजा करने से पहले श्री राम जी की पूजा करनी चाहिए या  राम नाम लेकर पूजा शुरू करनी चाहिए किसी कार्य में सफलता के लिए आप हनुमान जी को सिंदूरी ध्वज मंदिर में लगाऐ इससे आपकी संपत्ति संबंधित समस्याएं ,आर्थिक समस्याएं समाप्त होगी व आपकी समस्त इच्छाएं व जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की करेंगे 

दूसरा उपाय है इससे आपकी शनि भी बलवान होंगे अगर पीड़ित अवस्था में है पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर राम नाम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाए 7,11या 21 पीपल के पत्ते व शनि से संबंधित पीड़ाएं कम करने के लिए हनुमान जी से आग्रह करें . यह उपाय शनि की साढ़ेसाती, ढैया ,पंचमस्थ शनि वाले जातक को अवश्य करना चाहिए।   

कर्ज मुक्ति – कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इस दिन आपको आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उस दीपक को बड़ के पत्ते पर रखकर प्रज्वलित करना है और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी से विनती करना चाहिए ऐसे आपको 5 या 7 दीपक 

प्रज्वलित करना है इससे आपके दो फायदे हैं कर्ज मुक्ति होगी शनि बाधा से परेशान है उन्हें राहत मिलेगी । और  ( ॐ हं हनुमते नमः* )

इस मंत्र का जाप करना चाहिए

 

https://shuru.page.link/bHHG2n6WLc3evN317

119 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!