November 11, 2025
PHOTO DIVISION  (PIB)

The Union Minister for Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari chairs at the Plenary session of meeting of all ROs/PDs/EDs of MORTH/NHAI/NHIDCL, in New Delhi on September 04, 2023. The Minister of State for Road Transport & Highways and Civil Aviation, General (Retd.) V.K. Singh is also present.

– देपालपुर क्षेत्र में 3 फ्लाईओवर बनेंगे
– कई ब्‍लैक स्‍पॉट खत्‍म होंगे
– इंदौर-अहमदाबाद की यात्रा सुरक्षित होगी

इंदौर अब लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए 2,000 करोड़ रु से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।

इस दौरान श्री गडकरी ने मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब तक पहुंचने वाली विशेष रेलवे लाइन का भूमि पूजन किया। यह लॉजिस्टिक्स हब, जो 1,100 करोड़ रु की लागत से इंदौर एयरपोर्ट के पास विकसित किया जा रहा है, इंदौर को भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

*दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा इंदौर, उद्योग और व्यापार को मिलेगी गति*

इंदौर को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। इस परियोजना के तहत इंदौर से गरोठ तक करीब 1,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई सड़क का लोकार्पण भी मंत्री गडकरी ने किया। सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा इंदौर को दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे जोड़ने की मांग लोकसभा में रखी थी और आज इंदौर को ये बड़ी सौगात मिली है।

इस सड़क के चालू होने से इंदौर से गरोठ का सफर 5 घंटे से घटकर सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगा, जिससे न केवल व्यापारिक परिवहन तेज़ होगा बल्कि आम लोगों की यात्रा भी सुगम बनेगी।

*इंदौर से गुजरात कनेक्टिविटी हुई बेहतर और सुरक्षित*

इंदौर से गुजरात की ओर जाने वाले मार्ग पर मछलियाघाट सहित कुल 6 फ्लायओवर और अंडरपास की परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया। इन सभी कार्यों की कुल लागत 217 करोड़ है। इनसे इंदौर और गुजरात के बीच आवागमन आसान होगा।

*पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और रसलपुर पर भी होंगे नए फ्लायओवर*

इंदौर के आसपास के औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और इंदौर–देवास मार्ग पर स्थित रसलपुर जंक्शन पर भी नए फ्लायओवर बनाए जाएंगे। इन सभी स्थलों पर मंत्री गडकरी ने भूमि पूजन किया।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर अहमदाबाद रोड पर ट्रैफिक बढ़ रहा है और उसको देखते हुए कुछ स्थान पर जंक्शन पर ब्लैक स्पॉट निर्मित हो गए थे जहां लगातार हादसे हो रहे थे। इंदौर संसदीय क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा में तीन स्थानों पर जो इंदौर अहमदाबाद हाईवे है उसके जंक्शन पर यह ब्लैक स्पॉट बने हुए है। इसलिए तीन जगहों घाटा बिल्‍लौद, बेटमा-सागौर कुटी एवं कलारिया-पीथमपुर चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे जिसकी स्‍वीकृति मा.मंत्री जी ने दी थी और आज भूमिपूजन उन्होंने किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, परिवहन की गति भी बढ़ेगी और देपालपुर के लोगों को भी राहत मिलेगी।

*सांसद श्री शंकर लालवानी ने जताया आभार, बताया इंदौर के विकास की बड़ी छलांग*

“इंदौर को आज जो सौगातें मिली हैं, वे सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि रोजगार और विकास की नींव हैं।

मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मा. नितिन गडकरी जी और मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के सहयोग से इंदौर लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।”

– सांसद श्री शंकर लालवानी

इन तमाम परियोजनाओं से इंदौर अब लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पावरहाउस बनने की दिशा में अग्रसर है।

35 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!