November 8, 2025

*‼️श्री गणेशाय नम:‼️*
* ।। जय माता दी ।। *
,  *शुभप्रभातम् जी*
,*दैनिक पंचागम और राशिफल*
,, *ॐ नमो वेंकटेशाय* ,,
*दिनांक:- 14/04/2025, सोमवार*
*प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,वैशाख*
*li.कुण्डली-विश्लेषण-और-ज्योतिषीय.il*
*जिया पाटीदार ज्योतिषाचार्य कुंडली विशेषज्ञ
तिथि————————प्रतिपदा 08:24:31,तक
पक्ष—————————कृष्ण पक्ष
नक्षत्र—————–स्वाति 24:12:40
योग——————–वज्र 22:37:03
करण—————-कौलव 08:24:31
करण——————तैतुल 21:40:27
वार—————————-सोमवार
माह—————————–वैशाख
चन्द्र राशि———————तुला राशि
सूर्य राशि———————-मेष राशि
रितु——————————-वसंत
आयन————————-उत्तरायण
संवत्सर————————विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)——————–सिद्धार्थी
विक्रम संवत———————2082
गुजराती संवत——————–2081
शक संवत———————–1947
कलि संवत———————–5126*
सूर्योदय———————05:56:58
सूर्यास्त———————-18:42:15
दिन काल——————-12:45:17
रात्री काल——————-11:13:41
चंद्रास्त———————-06:22:03
चंद्रोदय———————-20:02:37
लग्न——————–मेष 0°6′ , 0°6′
सूर्य नक्षत्र———————–अश्विनी
चन्द्र नक्षत्र————————स्वाति
नक्षत्र पाया————————रजत
*◆❂════▒[[️]]▒════❂◆*
*जिया पाटीदार ज्योतिषाचार्य कुंडली विशेषज्ञ*
*
*◆❂════▒[[️]]▒════❂◆*
*शुभ अशुभ मुहूर्त*
राहू काल 07:33 – 09:08 अशुभ
यम घंटा 10:44 – 12:20 अशुभ
गुली काल 13:55 – 15: 31अशुभ
अभिजित 11:54 – 12:45 शुभ
दूर मुहूर्त 12:45 – 13:36 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:18 – 16:09 अशुभ
प्रदोष 18:42 – 20:59 शुभ

*पद, चरण*
रे———————स्वाति 10:41:40

रो——————–स्वाति 17:27:18

ता——————–स्वाति 24:12:40

*दिशा शूल ज्ञान————————–उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*चोघडिया, दिन*
अमृत 05:57 – 07:33 शुभ
काल 07:33 – 09:08 अशुभ
शुभ 09:08 – 10:44 शुभ
रोग 10:44 – 12:20 अशुभ
उद्वेग 12:20 – 13:55 अशुभ
चर 13:55 – 15:31 शुभ
लाभ 15:31 – 17:07 शुभ
अमृत 17:07 – 18:42 शुभ

*चोघडिया, रात*
चर 18:42 – 20:06 शुभ
रोग 20:06 – 21:31 अशुभ
काल 21:31 – 22:55 अशुभ
लाभ 22:55 – 24:19* शुभ
उद्वेग 24:19* – 25:43* अशुभ
शुभ 25:43* – 27:08* शुभ
अमृत 27:08* – 28:32* शुभ
चर 28:32* – 29:56* शुभ

*होरा, दिन*
चन्द्र 05:57 – 07:01
शनि 07:01 – 08:05
बृहस्पति 08:05 – 09:08
मंगल 09:08 – 10:12
सूर्य 10:12 – 11:16
शुक्र 11:16 – 12:20
बुध 12:20 – 13:23
चन्द्र 13:23 – 14:27
शनि 14:27 – 15:31
बृहस्पति 15:31 – 16:35
मंगल 16:35 – 17:38
सूर्य 17:38 – 18:42

*होरा, रात*
शुक्र 18:42 – 19:38
बुध 19:38 – 20:35
चन्द्र 20:35 – 21:31
शनि 21:31 – 22:27
बृहस्पति 22:27 – 23:23
मंगल 23:23 – 24:11
सूर्य 24:19* – 25:15
शुक्र 25:15* – 26:11
बुध 26:11* – 27:08
चन्द्र 27:08* – 28:04
शनि 28:04* – 28:59
बृहस्पति 28:59* – 29:56

*नोट*– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है.
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है.

*दिन विशेष*
प्रतिपदा वृद्धि
अग्निशामक दिवस

*शुभ विचार*
अधमा धनमिइच्छन्ति धनं मानं च मध्यमाः ।
उत्तमा मानमिच्छन्ति मानो हि महतां धनम् ।।
।। चा o नी o।।
नीच वर्ग के लोग दौलत चाहते है, मध्यम वर्ग के दौलत और इज्जत, लेकिन उच्च वर्ग के लोग सम्मान चाहते है क्यों की सम्मान ही उच्च लोगो की असली दौलत है.

*❖════❃≛⃝❈⬤⬤≛⃝❈❃════❖*
‼️ *li.आज-का-राशिफल.li* ‼️
*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ ᵒⁿˡⁱⁿᵉ*
*❖════❃≛⃝❈⬤⬤≛⃝❈❃════❖*

मेष राशि
लाभ के अवसर हाथ आएंगे अध्यात्म में रुचि रहेगी सत्संग का लाभ मिलेगा कुसंगति से हानि होगी, बचें व्यवसाय ठीक चलेगा अच्‍छी बात का भी विरोध हो सकता है धैर्य रखें अज्ञात भय सताएगा शारीरिक कष्ट संभव है प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी कानूनी अड़चन दूर होगी.

वृषभ राशि
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे धन प्राप्ति सुगम होगी बेवजह खर्च होगा तनाव रहेगा पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी जल्दबाजी न करें। शत्रु पस्त होंगे वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें शारीरिक कष्ट संभव है.

मिथुन राशि
कार्यप्रणाली की प्रशंसा मिलेगी आय में वृद्धि होगी प्रेम-प्रसंग के अवसर सहज ही प्राप्त होंगे व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी पराक्रम बढ़ेगा नए काम मिलेंगे कारोबार में वृद्धि के योग हैं दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ ᵒⁿˡⁱⁿᵉ*
कर्क राशि
आय में वृद्धि होगी अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा अच्‍छे कामों का भी विरोध हो सकता है बुद्धि का प्रयोग आवश्यक है भय रहेगा चिंता बनी रहेगी व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.

सिंह राशि
दूसरों की बातों में न आएं विवेक व धैर्य से कार्य करें लाभ में वृद्धि होगी नकारात्मकता बढ़ सकती है प्रमाद न करें। काम पर ध्यान दें वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में विशेष सावधानी रखें क्रोध व उत्तेजना से किसी उलझन में फंस सकते हैं.

कन्या राशि
धनागम सहज ही होगा शुभ समाचार प्राप्त होंगे भू‍ले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी नए मित्र बनेंगे व्यवसाय ठीक चलेगा जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे आत्मविश्वास बढ़ेगा कानूनी समस्या खड़ी हो सकती है विवाद को बढ़ावा न दें जल्दबाजी न करें बेचैनी रहेगी.
*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ*
तुला राशि
किसी अपने के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है समय पर आवश्यक वस्तु न मिलने से तनाव रहेगा दूसरों से अपेक्षा न करें आय में निश्चितता रहेगी थकान महसूस होगी अनावश्यक विवाद को बढ़ावा न दें परेशानी हो सकती है दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है.

वृश्चिक राशि
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी बड़ा काम करने का मन बनेगा आय में वृद्धि होगी व्यवसाय ठीक चलेगा पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी प्रसन्नता रहेगी सुख के साधन जुटेंगे प्रमाद न करें.

धनु राशि
अनावश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी चिड़चिड़ापन रहेगा बेवजह कहासुनी हो सकती है आय में निश्चितता रहेगी व्यवसाय ठीक चलेगा शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है चिंता तथा तनाव बने रहेंगे अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.

मकर राशि
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त करेगा अध्ययन में मन लगेगा धनार्जन सहज होगा आलस्य न करें चिंता, भय व कष्ट का वातावरण बन सकता है, सावधानी रखें जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
*ᴷᵘⁿᵈˡⁱ ᵒⁿˡⁱⁿᵉ*
कुंभ राशि
नई योजना बनेगी सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा प्रतिष्ठा वृद्धि होगी रुके कार्य पूर्ण होंगे नए अनुबंध हो सकते हैं भाग्य का साथ मिलेगा आय में वृद्धि होगी नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी जल्दबाजी न करें कोई भी निर्णय सोच-समझकर करें.

मीन राशि
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे रोजगार में वृद्धि होगी धन प्राप्ति सुगम होगी लेन-देन में हानि संभव है जल्दबाजी न करें व्यवसाय ठीक चलेगा जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे बड़ा काम करने का मन बनेगा प्रसन्नता रहेगी विरोधियों का पराभव होगा.

*`पुण्य लाभ के लिए इस पोस्ट को कृपया औरो  को भी अवश्य भेजिए`*
, ▬▬▬▬▬⁂⧱⁂▬▬▬▬▬
,, *जिया पाटीदार ज्योतिषाचार्य कुंडली विशेषज्ञ*
*ASTROLOGY*
*नाम*
*जन्म तिथि*
*जन्म स्थान*
*जन्म का समय*

*एक बार सेवा का मोका दे*

*ज्योतिष से संबंधित एवं कुंडली, हस्तरेखा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें.*

32 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!