November 6, 2025
coronavirus-2.tmb-1920v

*Covid-19 Big Update:*

दोनों देशों में हाल के हफ्तों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हल्के लक्षणों के बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारों का मानना है कि समय के साथ लोगों की इम्युनिटी कम हो रही है और बूस्टर डोज न लेने से बुजुर्गों पर ज्यादा असर दिख रहा है। ऐसे में एक बार फिर से सरकारें अलर्ट हो गई हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही हैं।

हांगकांग में भी हालात चिंताजनक
हांगकांग में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। यहां भी कोरोना के केस बुजुर्गों में तेजी से बढ़ रहे हैं। सीवेज यानी नालियों के पानी में कोरोना के वायरस की मात्रा बढ़ी है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहर में संक्रमण फिर से फैल रहा है।
पिछले कुछ हफ्तों में हांगकांग में 81 लोगों की हालत गंभीर हुई और 30 की मौत भी हुई है। इनमें से अधिकतर लोग पहले से बीमार थे या उनकी उम्र ज्यादा थी। यहां के डॉक्टर कह रहे हैं कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें खतरा ज्यादा है। यही वजह है कि सरकार फिर से टीकाकरण बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
कोरोना बनता जा रहा है मौसमी बीमारी
अब विशेषज्ञ मानते हैं कि कोविड-19 अब मौसमी बीमारी जैसा बर्ताव कर रहा है। जैसे हर साल फ्लू या सर्दी-जुकाम दो बार बढ़ता है, वैसे ही कोरोना भी साल में दो बार तेजी से हो सकता है। सिंगापुर के स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि आने वाले समय में कोरोना की लहरें आती रहेंगी, लेकिन अगर लोग सावधानी रखें और समय पर वैक्सीन लें तो हालात काबू में रह सकते हैं।

44 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!