November 5, 2025
as-bjp-govt-in-mp-completes-1-year-in-office-cm-yadav-launches-two-programmes

माँ अहिल्या की 300वी जन्मशताब्दी के अवसर पर देखने माता अहिल्या पर आधारित नाट्य मंचन,सराफा विजिट, विकास कार्यों का भी करेंगे निरीक्षण*

इंदौर।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आगामी 20 मई को इंदौर में राज्य मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रशासनिक दृष्टि से जितनी अहम है, उतनी ही सांस्कृतिक और विकासात्मक दृष्टि से भी इंदौर के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ लगभग पूर्ण कर ली है कैबिनेट बैठक के साथ-साथ प्रस्तावित विशेष कार्यक्रमों और शहर के प्रमुख स्थलों के दौरे की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है।

*19 मई की रात मुख्यमंत्री और मंत्रीगण का होगा इंदौर आगमन*

*महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव* 19 मई की रात को समस्त मंत्रिमंडल के साथ इंदौर पधार रहे है इस दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में माता अहिल्या पर आधारित नाट्य मंचन भी देखेंगे साथ ही सराफा बाजार चौपाटी भी जाएंगे।

वहीं 20 मई को होने वाली कैबिनेट बैठक के पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से वे प्रोजेक्ट शामिल होंगे, जिन्होंने शहर को देश में नम्बर वन बनाया है उसमें हुकुमचंद मिल हो इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट हो ,स्वच्छता और डिजिटलाइजेशन हो वो सम्मिलित है

40 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!