November 5, 2025
IMG-20250601-WA0135

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुऊंग्स्री ने 31 मई 2025 को हैदराबाद, भारत में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड खिताब को जीता। उन्हें मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने ताज पहनाया। ओपल ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और “Opal For HER” अभियान के तहत स्तन कैंसर जागरूकता के लिए अपने समर्पण से जजों और दर्शकों को प्रभावित किया। यह थाईलैंड के लिए मिस वर्ल्ड इतिहास में पहली जीत है। एथियोपिया की हासेट डेरेजे पहली रनर-अप रहीं, जबकि पोलैंड की माजा क्लाजदा दूसरी रनर-अप रहीं। मार्टिनिक की ऑरली जोआचिम टॉप 4 में शामिल थीं। भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 20 तक पहुंचीं, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।

31 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!