प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और हरित भारत के संकल्प से मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर में गजब ही ”ऊर्जा” प्रवाहित हो गई… वे इस अभियान को लेकर इतने दृढ़ संकल्पित हो गए हैं कि उन्होंने ”मोह-माया” त्यागने का संकल्प लेते हुए घर के सामने ही तम्बू गाड़ने की ठानी… दरअसल, ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपने मीडियाई बयान में कहा कि मैं पीएम मोदी जी के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महीनेभर तक एसी और पेट्रोल-डीजल चलित वाहनों का उपयोग नहीं करूंगा… यही नहीं वे महीनेभर तक अपने निवास के सामने स्थित पार्क में तंबू गाड़कर वहीं रहेंगे और एसी की बजाय पंखे की हवा खाएंगे… इतना ही नहीं, मंत्री महोदय अपने निवास स्थान ग्वालियर में ई-बाइक का उपयोग और बाइक चार्जिंग में सोलर एनर्जी का उपयोग भी करेंगे… वे कहते हैं कि मेरे इस संकल्प से आदतों में थोड़ा बदलाव भी होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य का संदेश भी जाएंगे… उन्होंने प्रदूषण को एक गंभीर समस्या भी बताया है… अब देखना होगा कि मंत्री श्री तोमर के इस ”ऊर्जा”वान” संकल्प का प्रदेश या देश के अन्य विधायकों-मंत्रियों पर क्या असर होता है और मंत्री जी की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है..?
