November 5, 2025

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रवैया आज सख्तीभरा नजर आया… उन्होंने आईजी-डीआईजी से लेकर एसपी तक को हटा दिया, तो वहीं एक मामले में सीएसपी के चक्कर में दूसरे एसपी भी नप गए… दरअसल, खुलेआम आपस में हॉटटॉक करने पर चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ और दतिया एसपी वीरेन्द्र मिश्रा को सीधे सीएम के निर्देश पर हटा दिया गया है… खबर है कि आज डीजीपी कैलाश मकवाना सीएम हाउस पहुंचे थे और उन्होंने डॉ. मोहन यादव को इन मामलों की रिपोर्ट सौंपी और अधिकारियों के संबंध में फीड भी दिया… इधर, कटनी एसपी अभिजीत रंजन को सीएसपी ख्याति मिश्रा के पारिवारिक जिंदगी में दखल देने के पति और अन्य परिजनों के आरोपों के चलते सीएम के निर्देश पर हटाया गया है… बता दें कि ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा के बीच करीब सालभर से विवाद चल रहा है, जिसमें कटनी एसपी का दखल सामने आया… वहीं ”पति-पत्नी और वो…” की खबरें भी सुर्खियों में रहीं, जिसकी भनक सीएम डॉ. यादव के कानों तक पहले ही पहुंचाए जाने की खबरें भी सामने आई, जिसके चलते सीएम ने अपने सख्त तेवर दिखाए… इस मामले में भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी ट्विट सामने आया है… वहीं तबादलों की चपेट में आईजी सागर जोन प्रमोद वर्मा भी आए, जिन्हें आईजी जबलपुर जोन बनाया गया, तो आईजी विसबल इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी को आईजी सागर जोन एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक जेएनपीए सागर का प्रभार मिला… इसी तरह अन्य पुलिसाधिकारी भी इधर से उधर हुए हैं… खबर यह भी है कि डीजीपी मकवाना द्वारा दिए गए फीडबैक के बाद कई बड़े जिलों में भी कुछ पुलिस अधिकारी आगामी दिनों में इधर से उधर और उधर से इधर हो सकते हैं..!

34 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!