हनीमून के लिए पर्यटन क्षेत्र शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे एक नहीं, बल्कि दो से तीन लोगों का हाथ हो सकता है और यह हत्या लूट के इरादे से की गई है, जिसकी आशंका परिजनों ने जताई, क्योंकि धारदार हथियार से हत्या करना और फिर उसे पांच फीट ऊंची रैलिंग से नीचे फेंकना किसी एक का काम नहीं हो सकता… इधर, खाई में जो जैकेट मिली थी उसे भी फोरेंसिंक लैब में जांच हेतु भेजा गया है… इस लाल और काले रंग की जैकेट का सोनम की होने से इनकार उसके भाई ने किया है… फिलहाल इस मामले की पुलिसिया जांच जारी है… पुलिस को शक है कि उक्त जैकेट राजा की हत्या करने वालों में से किसी एक की हो सकती है… इधर, सोनम को भी खाई में खोजने की कवायद ड्रोन के जरिए की गई, लेकिन उसका कोई सुराग अब तक नहीं लगा है… वहीं इस क्षेत्र में एक झरना भी है और अब यहां पर सोनम को खोजा जाएगा..!
